K.G.F Chapter 2 में Sanjay Dutt का खतरनाक Look, Movie की Poster को मिल रहा Million Like


K.G.F Chapter 2 जिसे 120cr के बजट में बनाया जा रहा है और ये Period Action Film है जिसकी Release Date फिर से Change कर दी गयी है  क्योकि 23 अक्टूबर 2020 में ये मूवी सिनेमा घरो में नही आ सकती इसलिए ये एक अच्छा फैसला किया गया है मूवी को Next Year Release करने के ज्यादा चांसेस है
या फिर ये उसी दिन तहलका मचा सकती है जिस दिन K.G.F Chapter 1 ने तहलका मचाया था 2018 में 
जी हां हम बात कर रहे है Crismtmas की Crismtmas  में K.G.F Chapter 2 Release किया जा सकता है 83 (Film) के साथ या फिर उससे 7 दिन पहले Release की जाएगी ये मूवी क्यो की सलमान खान (चुतिया) की मूवी (Movie)  राधे योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) (*जोकि बोहोत चुतिया टाइप की मूवी है) भी अगले साल जा चुकी है तो K.G.F Chapter 2 के लिये Release Date खाली है

आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है  

संजय दत्त (sanjay Dutt) के जन्मदिन के मौके पर K.G.F Chapter 2 का एक और Poster Release करवा दिया गया है वैसे तो हमें लग रहा था की शायद हमे Film का छोटा सा Teaser देखने को मिल सकता है पर यहा पर सिर्फ एक पोस्टर Release किया है लेकिन ये सिर्फ एक पोस्टर नहीं है अगर यह फिल्म की team एक Teaser Release करती है तो ज्यादा से ज्यादा क्या करती यहां पर संजय दत्त (Sanjay Dutt)) के कैरेक्टर को Introduce करवाती उसकी उदारता दिखा ती जैसा कि पहले अपडेट (Update) में बताया गया था

पर दोस्तों मैं कहना चाहूंगा कि यह जो पोस्टर रिलीज करवाया गया है यह अपने आप में ही एक Teaser या उससे भी बढ़कर है क्योंकि दोस्तों यहां पर ये जो पोस्टर है अपने आप में अधीरा (Adhira) का जो कैरेक्टर (carector) है उसे पूरी तरह से डिफाइन (Define) करने में कामयाब रहा है


1 साल पहले जो संजय दत्त का Look सामने आया था तब हम सभी ने देखा था कि जिस तरह से उनके चेहरे को ढका गया था उनकी सिर्फ दो आँखे नजर आरही थी उनकी आँखों के पास संस्कृत श्लोक लिखा हुआ था तब भी हमने कहा था उनकी आँखों में वो बदला वो गुस्सा साफ नजर आ रहा है और देखें दोस्तों जब अब इस फिल्म में उनका जो Look पूरी तरह से सामने आया है तो ये Look कितना खतरनाक है आप में से हर कोई इस चीज को मानने पर मजबूर हो जाएगा कि हां यह इस समय का सबसे खतरनाक विलेन होने वाला है जब इस फिल्म में संजय दत्त को लिया गया था तब हम और आप सबको लगा था की हां अब इस फिल्म में यश (Yash) जैसे मजबूत यानि Rocky भाई जैसे मजबूत और खतरनाक कैरेक्टर (carector) के लिए Finaly एक टक्कर का विलन आ चूका है और लीजिये दोस्तों अब इस Look को देखने के बाद कोई भी कहने को मजबूर हो जाएगा की हां सिर्फ टक्कर का नहीं टक्कर से थोड़ा और खतरनाक विलन आ चूका है

दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि जब-जब फिल्म में हीरो से मजबूत विलन(Villian) को लिया जाता है तब फिल्म में हीरो विलन को मारता है तब मजा 10 गुना और बढ़ जाता है




तो बात करे यहा पर उनके look की तो आप साफ देख सकते हैं कि उनके सर पर टैटू बना हुआ है और एक लंबी सी चोटी है और जो कपड़े आप देख सकते है मूवी में उनके कैरेक्टर (carector) को पूरी तरह से डिफाइन (Define) करते हैं मै कहूंगा कि उनके ये Look पूरी तरह से एकदम उनके कैरेक्टर को डिफाइन कर रहे हैं साथ ही साथ इस पोस्ट से जो सबसे खतरनाक चीज मुझे लग रही है कि आप देखोगे जब कभी भी कोई कैरेक्टर आप देखते हो उस कैरेक्टर की एक चीज जो सबसे ज्यादा हमें पसंद आती है या फिर उस कैरेक्टर (carector) को एक चीज जो सबसे ज्यादा डिफाइन (Define) करती है तो वो है उसकी आंखें किसी की आंखों को देखकर उस कैरेक्टर के फीलिंग को आप समझ सकते हो पर यहां पर अब देखो कि संजय दत्त की जो आंखें हैं इस Poster में पूरी तरह से बंद है वो एकदम शांत बैठे हुए है इस पोस्टर में और एक कैरेक्टर इतना शांत बैठा हुआ है तब इतना खतरनाक लग रहा है तो आप बस सोचिये इमेजिन कीजिए कि जब फिल्म में यही कैरेक्टर पूरी तरह से एक्शन में होगा Aggression में होगा तो आपकी रूह कांप उठेगी और तो और जैसा कि हमने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय दत्त का First Look जब आया था तो हमने देखा कि उनका जो लुक था वहां पर उनकी आँखों में एक संस्कृत श्लोक की लाइन नजर आई थी पर यहां पर पूरी तरह से Rebel कर दिया गया है यहाँ और तीन लाइन में संस्कृत में कुछ लिखा हुआ है और पहले पोस्टर की तरह इसमें भी क्या लिखा है मुझे पता नहीं है तो आप मेसे किसी को समझ में आ रहा होगा तो Comment कर के जरुर बताए मैं आपके Comment जरुर पढूंगा

तो वैसे तो मैंने इतना खतरनाक लुक एक्सपेक्ट नहीं किया था हां ऐसा ही कुछ Dark Look Expect किया था क्योकि ये जो फिल्म है वो कुछ इसी तरह की है और फिल्म के बाकि जो कैरेक्टर (carector) है वो फिल्म के First-Half में देखने को मिले या बाद में लेकिन बात करे विलन की तो कैरेक्टर (carector) के हिसाब से इस तरह का सोचा तो था लेकिन इतना खतरनाक तो मैंने तो नही Expect किया था


ये Look तो मेरे लिए काफी ज्यादा सरप्राइजिंग (surprising) और खतरनाक भी है वैसे आपको क्या लगता है कि आपको यह Look कैसा लगा और आपको क्या लगता है यह कैरेक्टर फिल्म में यश को टक्कर देने के काबिल बनेगा आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और वैसे मैं कहूंगा कि सही में इस कैरेक्टर को एकदम से लिखा जाएगा कि यह जो कैरेक्टर होगा और खतरनाक और मजबूत होगा क्योंकि जब जब विलन मजबूत होता है तब-तब फिल्म में मजा दुगना हो जाता है


आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है  

आप अपने सुझाव हमें कमेंट कर के बता सकते है हम आपकी कमेंट जरुर पढेंगे आप हमे facebook या twitter पे follow भी कर सकते है


kgf chapter 2 release date,kgf chapter 2 full movie hindi,k.g.f chapter 2 full movie in hindi dubbed,kgf chapter 2,kgf chapter 2 cast,kgf chapter 2 trailer,snjay dutt look in kgf chapter 2,kgf chapter 2 villian,kgf 2,sanjay dutt play adhira roll in kgf chapter 2,kgf chapter 2 movie review, kgf chapter 2 is an upcoming Indian Kannada-language period action film,hindi hollywood movies

Post a Comment

और नया पुराने