जितनी भी बातें कहूं उनके बारे में वो बोहोत कम है वाक्या कुछ ऐसा है कि बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में काफी ज्यादा बारिश हो रही थी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 15 से 16 अगस्त को काफी ज्यादा बारिश होने के कारण वहां पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई वहा के हजारो परिवारों को घर छोड़ कर जाना पड़ा और कई घर बाढ़ से ग्रस्त हो गए और डूब गये इनमे से एक परिवार है जहां पर अंजलि रहती है जो की आदिवासी घर से बिलॉन्ग करती है और वहां पर उनका कच्चा मकान बाढ़ से टूट गया अंजलि ने देखा कि उनकी सारी पुस्तके सारी किताबें भीग चुकी है अंजली एक-एक किताब को देख रही थी की उनकी किताब में कोई किताब मिल जाए जो सही सलामत हो लेकिन उसकी सारी किताबे भीग गयी थी और वह अपनी किताबों को देखकर बहुत ज्यादा निराश हो गयी और वो रोने लगी ऐसे में एक गरीब घर की लड़की जो किताबों में अपने सपने देखती है जिससे पढ़ लिखकर वह कुछ बन जाए और उसके लिए दूसरी किताबें लेना बहुत ज्यादा मुश्किल है वो एक ऐसे घर से बिलॉन्ग करती है जहां पर दूसरी किताब लेने के तो पैसे रहते ही नहीं है
आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है
वह अपने किताब को लेकर बहुत ज्यादा रोने लग गई और उसे रोता देख किसी ने अपने मोबाइल से video बना लिया और ट्वीटर पे पोस्ट कर दिया खबर लोकल मीडिया में भी आई, जब ट्वीटर पे ट्वीट किया गया तो ट्वीट करते हुए सोनू सूद जी को टैग कर दिया फिर जब सोनू सूद जी ने भीगी किताबो को लेकर रोती हुई अंजली को देखा तो सोनू सूद जी ने भी उसपे ट्वीट करते हुए वहां पर कहा कि "रो मत बेहेन किताबें भी नई होंगी और घर भी नया होगा" ऐसा लिखकर उन्होंने तुरंत अपनी मदद बीजापुर जिले के अंजलि तक पहुंचाई
उनकी मदद पाते ही अंजली का परिवार बोहोत ज्यादा खुश हो गया और नई किताब की तैयारी करने लग गुई अब उनका नया घर भी होगा और नई किताबें भी होगी जिससे वह पढ़ लिखकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकेगी
तो ऐसे वक्त में भी है छत्तीसगढ़ के छोटे से जगह बीजापुर में सोनू सूद ने अपनी मदद पोहोचाई सोनू जी के इस काम ने फिर से हमारा दिल जीत लिया है
आप और हम सब ने देखा है सोनू सूद को कोविड-19 में जब गरीब परिवार अपने घर नहीं पहुंच पा रहा था और किस तरीके से उन्होंने सामने फ्रंटलाइन में आकर पूरे परिवार की मदद की गरीबों को मदद की और सबको अपने घर पहुंचाया तो एक मसीहा के तौर पर वह नजर आए हैं और फिल्मों में तो भले ही उन्होंने कितने भी किरदार एक विलन के जैसे किये होंगे पर असल जिंदगी में वह सब के हीरो हैं और ऐसे टाइम पर बॉलीवुड में उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई है आउटसाइड में ऐसी पहचान बनाई है बता दू आपको की सोनू जी engineer है और वो engineering के बाद वह मुंबई जा के struggle किया था कई साऊथ की फिल्मे की उसके बाद उनको बॉलीवुड में रोल मिला दिखे और उन्होंने बॉलीवुड में जो भेजा था मिली तो ऐसे इंसान को जो इतना संघर्ष कर के जीवन में वो मुकाम हासिल किये है तो उनको पता है कि दर्द क्या होता है और वह ऐसे इंसान है जो हमेशा सामने आते रहे हैं लोगों की मदद करते रहे सिर्फ कोविद में नही वह उसके पहले भी गयी जगहों पे लोगो की मदत करते रहे है तो ऐसे हमारा भी फर्ज होता है की मदत के मसीहा कहे जाने वाले सोनू जी की इज़त करे और उनको जितना हो सके support करे और हम सब चाहते है की सोनू जी की जल्द कोई मूवी आये और हमे भी मौका मिले उनके प्रति ओपना प्यार और आदर दिखने का
तो सोनू जी जो अंजली के मदत के लिए आगे आये ये जान के आपको कैसा लगा कमेंट कर के जरुर बताए और ये पोस्ट और लोगो तक शेयर करे ताकी सोनू जी के बारे में लोगो को पता चले
आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है
![]() |
Chhattisgarh-Actor Sonu Sood |
chhattisgarh ke bijapur me aayi badh, bhigi kitabo ko dekh rone lagi anjali, sonu sood ne bheji madat, chhattisgarh ki anjali ki madat kiye sonu sood, super star sonu sood, madat ke masiha sonu sood, sonu sood worth, chhattisgarh bijapur news, Chhattisgarh tribal girl gets prompt support as Sonu Sood, Sonu Sood Helps In Chhattisgarh Tribal Girl Video Goes Viral From Komla Village In Bijapur, Sonu Sood Helps In Chhattisgarh Tribal Girl, Sonu Sood Help Tribal Girl,District Bijapur chhattisgarh, bijapur pin code, bijapur ifsc code, bollywood actor sonu sood tweet,
एक टिप्पणी भेजें