About SlumInk
Hello Friends,
slumink में आपका स्वागत है – अगर आप Online पैसा कमाना चाहते हैं तो यह Blog आपकी पूरी मदद करेगा Internet से पैसे कमाने में.
Online Earning के जो भी trusted sources हैं मैं आपको उन source के बारे में discuss करने वाला हूं इस Blog में और इससे आप घर बैठे ही internet से पैसे कमा सकते हैं.
इस Blog पर मैं Blogging और Android Application से पैसे कैसे कमाते हैं से यह मुख्य रूप से बताने वाला हूं. अगर आप Blogging या फिर YouTube को fulltime carrier के रूप में बनाना चाहते हैं, तो यहां पर आप बिल्कुल फ्री में Hindi भाषा में सीख सकते हैं.
Website Goal
slumink blog का main मकसद है के लोगों को internet से earning करने के बारे में जानकारी दें ताकि वह सिर्फ Job के पीछे ना भागे. Job के बिना भी आज लोग Internet से लाखों रुपए कमाते हैं और इसके लिए कोई Degree भी नहीं चाहिए, आप सिर्फ limited knoledge से ही यहां से बहुत पैसा कमा सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपको सीखना होगा जैसे कि Blogging कैसे करते हैं YouTube में video बनाकर कैसे कमाए और Android Application बनाकर कैसे पैसा कमाया जाता है. इसके अलावा भी internet में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जहां से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
और यहां पर आपको कुछ भी invest करने की जरूरत नहीं है.
अगर आप Blogspot या फिर WordPress पर blogging सीखना चाहते हैं, या फिर Android Studio के मदद से Android application बनाना चाहते हैं तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं.
मैं आपको रातों रात अमीर नहीं कर सकता. लेकिन successful Blogger या फिर App developer बनने के लिए जो करना जरुरी है, यदि आप वह सीखना चाहते हैं तो मैं आपसे यह promise कर सकता हूँ कि impressive income कमाने में आपकी मदद करूँगा.