Chhattisgarh में Lockdown के बाद भी नही चलेंगी बसे! बस मालिको ने लिया फैसला Bus owners decided


Chhattisgarh में नही चलेंगी बसे बड़ी खबर LockDown खत्म होने के बाद भी बसे नही चलेंगी
Bus के मालिको ने लिया है Bus नही चलाने का फैसला 15 दिन बस चली और लिया है पुरे महीने का Tax 
बस मालिक साफ-सुथरे मांगो को लेकर गृह मंत्रीयो को ज्ञापन सौपा है तो छत्तीसगढ़ में अभी बसे नही चलेंगी 
Lockdown खत्म होने के बाद भी बसे नही चलेंगी बस मालिको ने बसे नही चलने का फैसला लिया है 15 दिन बस चाली और पुरे महीने का Tax लिया गया था बस मालिको ने साफ-सुथरे मानगो को लेकर ज्ञापन सौपा है

हम सोच रहे थे की Lockdown खुलने के बाद स्थिति सामान्य होगी लेकिन बसे नही चलेंगी
क्या क्या मांगे है इनकी?? 
आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है  

देखिये जो बसों के मालिक है वो बार-बार जो lockdown हो रहा है उनसे त्रस्त है उनका कहना है की सरकर के सामने उन्होंने भी साफ-सुथरी मांग राखी थी और उसपे सरकार ने commetment किया था की उनकी ज्यादा तर मांगो को पूरी की जएगी लेकिन उनकी मांगे पूरी नही हुई वो जैसे-तैसे बसे चला रहे थे मगर फिर से raipur में lockdown लगा तो फिर उन्होंने बस खड़ी कर दी और कल से लॉक डाउन खत्म हो रहा है और ऐसे स्थिति में उनसे सासन द्वारा फिर से उन्हें बसे चलाने की बात कही जा रही है और इस स्थिति में जब उनकी मांगे पूरी नही हो रही है तब वो बस चलाते है तो हर oprator को नुकसान हो रहा है और इससे उन्होंने निर्णय लिया है की lockdown खत्म होने के बाद भी वे बसे नही चलाएंगे और उन्होंने अपने साफ-सुथरे मांगो का ज्ञापन गृह मंत्री दामोदर साहू को सौपा है, और एक-दो दिन में मुख्य मंत्री से मुलाकात कर के अपने मांगो को उनसे अवगत करायेंगे

लॉक डाउन खुल जाता है और बसे नही चलेंगी तो लोगो को जो दिक्कते होंगी क्या उनके लिए कोई इंतजाम या कोई बात-चित की गयी है??

देखिये जो बात-चित की बात है तो बस मालिको से सरकार बात कर रही है और निश्चित रूप से लॉक डाउन खुल जाता है और बसे नही चलती है तो निश्चित रूप से यात्री परेसान होंगे क्यों की छत्तीसगढ़ के कई ऐसे जगह है जहा पर ज्यादा तर बसों से ही आवागमन होता है ऐसे जगह में बसे ही आने जाने का साधन है तो यात्रियों को आम लोगो को बसे नही चलने से परेशानी तो होने वाली है अभी फ़िलहाल बात-चित का दौर जारी है क्योकि कल lockdown खुलेगा और कल से बसे भी चलनी है तो आज का दिन भर का समय है समाधान के लिए
हलाकि जिस तरीके से हमसे बस मालिको की बात हुई उनमे जो बस मालिको का तेवर है उनका साफ कहना है की हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम बसे नुकसान में नही चला सकते तो हम बसे नही चलाएंगे
मुख्य मुन्त्री से उनको उमीदे है मुख्य मुन्त्री से मुलाकात के बाद क्या निर्णय होगा वो देखना बाकि है
हाल-फ़िलहाल अभी वो बसे नही चलाने की निर्णय ले चुके है

बस वालो का सीधा कहना है की "भईया हमसे ना करो बकचोदी , तुम रहो चाहे जोभी"

आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है  

आप अपने सुझाव हमें कमेंट कर के बता सकते है हम आपकी कमेंट जरुर पढेंगे आप हमे facebook या twitter पे follow भी कर सकते है


chhttisgarh me nhi chalengi bus,lockdown khatam hone ke baad bhi nhi chalengi bus,bus maliko ne kiya faisla,raipur ki sabse badi khabar,bus maliko ki hadtal,lockdown se paresan bus malik,chhattisgrh sarkar se ki mang,gyapan sopa,raipur durg bhilai news hindi




Post a Comment

और नया पुराने