आज हम बात करने वाले है एक तरफ OnePlus 8 और दूसरी तरफ OnePlus Nord की तो यहाँ पर कम्पनी ने खुद का ही कंपटीशन निकाल दिया है जैसा की OnePlus 8 फ्लैगशिप किलर फोन माना जाता है लेकिन वनप्लस 8 (price) प्राइस सेगमेंट को देखे तो काफी ज्यादा निकल कर आए थे लेकिन यहां पर कंप्लीट अपग्रेड फ़ोन 21 जुलाई को (lounch) लौंच DATE निकल के आई है तो OnePlus Nord आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगा तो जानेंगे क्या-क्या चीजें दोनों फ़ोनों में (comparison) तुलना करने को मिलेगी OnePlus 8 में curved display मिला था 6.55 inches के साथ Fluid AMOLED regulation मिल जाता है और हम बात करे OnePlus Nord की तो इसमें भी 6.55 inches display Fluid AMOLED के साथ मिल जाता है लेकिन इसमें curved display नही मिलता है
लेकिन उसको improvement करके आपको सामने की तरफ dual punchual camera front डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगा
थोड़ा सा बात करते हैं कैमरा क्वालिटी की तो यहां पर काफी ज्यादा टफ कंपटीशन दोनों ही फोनो में मिलेंगे OnePlus 8 में 16 मेगापिक्सल का front में आपको सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता और रियल साइट पर ट्रिपल कैमरा स्लॉट मिलता है (48MP + 16MP + 2MP) इसमें 48 मेगापिक्सल का primer lense है 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए और 2 मेगापिक्सल का यहां पर डेप senser फोन में आपको देखने को मिल जाता है और यहां पर तो कंपटीशन खुद कंपनी ने दे दिया है OnePlus Nord (48+8+5+2 MP) में 48 मेगापिक्सल का primer lense है 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है 5 मेगापिक्सल का डेप सेंसर है 2 मेगापिक्सल माइक्रो सौर फोन में देखने को मिल जाता है सेल्फी की क्वालिटी काफी बढ़िया दी गयी है इसमें सेल्फी के लिए front में (32 MP + 8 MP) 32 मेगापिक्सल का प्रिमेरी कैमरा और साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल के लिए दिया हुआ है
थोडा सा आगे बढ़ते है और बात करते है परफोर्मेंस क्वालिटी के बारे में कम बजट में OnePlus के सारे फोने बढ़िया प्रोफोमेंस देते हैं OnePlus 8 में Android v10 (Q) Qualcomm Snapdragon 865 है और OnePlus Nord में Android v10 (Q) Qualcomm Snapdragon 765G मिल जाता है प्राइस (price) थोड़ा यहां पर कम करा है इसलिए आपको प्रोसेसर क्वालिटि थोडा कम मिलता है और storage की बात करते तो यहां पर थोड़ा माइनस पॉइंट है दोनों फ़ोनों में सिर्फ दो neno सिम यूज कर सकते है तो आप अपने मेमोरी को expandable नही कर सकते है बेसिकली OnePlus 8 में 6GB RAM और 128GB internal memory मिलता है OnePlus Nord में भी सेम 6GB RAM और 128GB internal memory मिल जाता है
अब हम बात करते है इसके BATTERY BACKUP की तो दोनों ही फोन बड़े है और दोनों फोन में बड़ी BATTERY मिल जाती है OnePlus 8 में 4300 mAh की BATTERY मिलती है OnePlus Nord में भी 4300 mAh की BATTERY मिल जाती है
तो जो अगला पॉइंट है हमारा उसके अन्दर आपको काफी शौक मोमेंट होने वाला है क्योंकि प्राइस काफी ज्यादा डिफरेंस कर दिया है यहाँ पर OnePlus 8 और OnePlus Nord के अंदर
OnePlus 8 6GB,128GB मिल रहा है 41990RS में और OnePlus Nord 6GB,128GB 34990RS में मिल जाता है OnePlus 8 के साथ इसका कोम्पेरिसन करे तो 8000 की कम कीमत आपको यहां पर देखने को मिल सकती है काफी ज्यादा सिमिलरिटी है लेकिन चेन्जेश देखे तो curved display नही मिलता OnePlus Nord में प्रोफ़ोर्मेंस में थोडा कम प्रोसेसर मिलता है बाकि कैमरा क्वालिटी सेम मिलेगा बल्कि FRONT में सेल्फी कैमरा ज्यादा मिलने वाला है इसमें dual selfi camera मिलेगा
तो आपको जानकारी पसंद आई तो हमारे साईट slumink को BOOKMARK में सेव कर ले और इस जानकारी को और लोगो तक शेयर करे

एक टिप्पणी भेजें