MIRZAPUR 2 के ख़त्म होने के साथ ये दिखाया गया की मुन्ना त्रिपाठी यानि दिवेंदु शर्मा के कैरेक्टर का भी अंत हो गया गुड्डू भैया और गोलू जब मुन्ना को मारते है उसके बाद सबको यही लगता है की मुन्ना का खेल खतम और मिर्ज़ापुर की गद्दी पर भी विराजमान हो जाते है गुड्डू भैया,
मुन्ना त्रिपाठी यानि Divyendu Sharma के Fans के लिए हो सकता है गुड न्यूज़, मिर्ज़ापुर के आने वाले अगले सीजन, मिर्ज़ापुर सीजन - 3 में दिव्येंदु शर्मा यानि मुन्ना भैया को देख सकते है आप
आपको बतादे मुन्ना नही मरा है बल्कि पार्ट-3 में होने वाली है मुन्ना भईया की वापसी दरसल मिर्ज़ापुर सीरीज के मेकर्स को लगा की मुन्ना त्रिपाठी का मरना सायद इसके अगले सीरीज को फीका कर दे और इसी वजह से मेकर्स ने सायद इसके रोल को सीजन -3 के लिए भी जिंदा रखा है मीडिया रिपोर्ट की माने तो MIRZAPUR SEASON 3 में भी मुन्ना त्रिपाठी का भौकाल चालू रहेगा और हालही में BOLLYWOOD HUNGAMA को दिए हुए INTERVIEW में खुद दिव्येंदु शर्मा ने इसके HINT भी दिये है दरसल जब उनसे पूछा गया की क्या? मिर्ज़ापुर सीजन 3 में मुन्ना त्रिपाठी की वापसी की संभावना है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा "आप जानते है साइंस में एक थ्योरी है, मुझे किसी ने शेयर किया था की, दुनिया में केवल 2% लोग ऐसे होते है जिनका दिल दाहिने (RIGHT) तरफ होता है" इसके बाद उन्होंने INSTAGRAM में एक पोस्ट करते हुए खुद को अमर बताया, आपको बता दे गुरमीत सिंह (Gurmmet Singh) और मिहित देसाई (Mihit Desai) द्वारा निर्देशित इस वेब सीरिस के दुसरे सीजन के अंत में गोलू मुन्ना को मारने के लिए उसके छाती के दाहिने तरफ बन्दुक रखती है लेकिन गुड्डू पंडित गोलू का हाथ पकड़ के मुन्ना के बाई तरफ दिल के पास बन्दुक रख देते है अब ऐसे में अगर मुन्ना का दिल दाहिने तरफ है तब तो पूरी उमीद जताई जा सक्ति है की वो बच सकता है और तीसरे सीजन में फिर से हंगामा मच सकता है
जाहिर है मुन्ना के किरदार को लोगो ने इतना प्यार दिया की मरने के बाद भी पब्लिक डिमांड में मुन्ना को जिंदा होना पड़ा अब देखते है मिर्ज़ापुर के गद्दी में विराजमान गुड्डू पंडित को मुन्ना त्रिपाठी क्या सबक सिखाता नजर आएगा आप क्या कहना चाहेंगे इसपर निचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरुर दे और लेटेस्ट खबरों के लिए देखते रहे SLUMINK.TECH
आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है
![]() |
Mirzapur Season 3 |
एक टिप्पणी भेजें