आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमण्ड टूटेगा - Kangana Ranaut

Kangna Ranaut VS Udhhav Thackeray : जो लोग लाइफ में कुछ उखाड़ नही पाते वो लोग लग जाते है उजाड़ने में और ये हमारे देश ने आज पहली बार मुंबई में नही देखा है ऐसा हमने उजाड़ने वालो को कश्मीर से लेकर केरल तक लगातार देखा है 

नमस्ते आप ये जानकारी पढ़ रहे है slumink पर और हम तो सत्य ही कहेंगे

महारास्ट्र में देश की 9% आबादी बसती है लेकिन कोरोना से होने वाली 37% मौते अकेले महारास्ट्र में हुई है लेकिन सरकार के लिये सबसे जरुरी क्या है कंगना रानौत का घर तोडना, लेकिन खबरदार आपने वहा की सरकार के खिलाफ आवाज उठाया तो क्यों की सुरवीर, परम प्रतापी नौटी नेता गुस्से में आगये तो आपका घर भी तोड़ कर अपनी कुंठा मिटा सक्ते है, सबसे पहले तो हम अकदम क्लियर कर दे की अगर कंगना का office अवैध निर्माण (illegal construction) में आता है तो कारवाही बनती है लेकिन जब ऑफिस बनने के 8 महीने बाद BMC जागे और कोर्ट के निर्देशों से आगे जाकर आनन फानन में मुस्तैदी से बुलडोजर चलाए तो सवाल तो उठेंगे ही और 2014 में हमारा फुद्दू जीवी sorry बुध्धू जीवी समाज जिस तानाशाही फासिजम का हवाला दे-दे कर दिन रात पानी पी-पी कर मोदी को गरियाए पड़ा था FINALY 2020 में उस फासिज्म के दरसन हो ही गये congratulations, लेकिन हमारे बुद्धू जीवी अब एकदम चुप है और सिर्फ बुद्धू जीवी ही चुप नही है फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन (freedom of expression) के चैंपियन भी चुप है  फमिनिसम (FEMINISM) के नाम पे मलाई खाने वाले सेलेब्रिटी भी चुप है, किलो के हिसाब से अवार्ड वापसी का खेल खेलने वाले भी चुप है, महिला सुरक्छा और सम्मान की बात करने वाले नेता भी चुप है, वो लोग जो खिचड़ी में कंकड़ निकल आने पर देश में असहिष्णुता (intolerance) बढ़ गयी है भईया इस बात को पुरे विदेश में प्रचारित कर देते है वो वाले अभिनेता भी चुप है, यहाँ तक की बॉलीवुड गैंग भी कंगना की फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का सिर्फ इस लिए ही साथ नही दे रहा क्योकि वो इनकी तरह हिपोक्रिट नही है, ये सब चुप है क्योकि ये सब अंदर ही अंदर जानते है की असली फासिस्ट कौन है इसी डर के आधार पर ये डिसाइड करते है की किसके खिलाफ बोलने का और किसके खिलाफ चुप रहने का, लेकिन सवाल सिर्फ BMC से ही नही सरकार से भी है की पिछले 8 महीनो में आपने कितने illegal construction तोड़े वो भी आपको lockdown में क्या सिर्फ कंगना का ही ऑफिस मिला था क्या जो इल्लेगली बना था, सवाल राहुल गाँधी और बेहेन प्रियंका गाँधी से भी है की कहा हो दीदी और भईया क्या हुआ अब F.O.E का, क्या आप कंगना के लिए सिर्फ इस लिए आवाज नही उठाएँगे की वो आपकी fan नही है, सवाल बीजेपी (BJP) पर भी उठेंगे की आप सत्ता का ऐसा उपयोग कब सीखेंगे, कब तक लोगो को इस बात की भी सजा मिलेगी की वो आपके समर्थक (supporter) थे, खास कर केरल और बंगाल में, लेकिन हम यहाँ कोई फोटो नही लगाएँगे  नही तो हमारा वेबसाइट intolerant हो जाएगा 

कांग्रेस की एक महिला प्रवक्ता जो कांग्रेस छोड़ के शिव सेना में गयी ही इस लिये क्योकि उसका मानना था की कांग्रेस में महिलाओ की इज्जत नही होती वो अब शिव सेना के नेताओ द्वारा एक महिला के खिलाफ अपशब्द जो कहे गये और बदले की कारवाही जो की गयी उसपर घृत राष्ट्र के रोल में एक दम फिट लग रही है क्योकि वो जानती है कलही किसी बड़े अख़बार में किसी चैनल के प्राइम टाइम पर एंकर डर का माहोल है ये बोल के फिर से बीजेपी (BJP) को फासिस्ट साबित करने लग जाएगा और अपने मुख्यमंत्री साहब फिर से किसी P.R एजेंसी के इशारे पर प्ल्काड लेकर खड़ी हो जाने वाली बॉलीवुडीया जमात से अपनी तारीफ में ट्वीट करवा के अपना ईगो बूस्ट कर लेंगे,

 लेकिन नौटी नेता जी ये याद रखियेगा ये वही देश है  जहा नारी के सम्मान के लिये ही रामायण हुई थी और यहा नारी के सम्मान के लिए ही महाभारत हुआ था और अब तो कंगना रानौत ने भी कह दिया है 

आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमण्ड टूटेगा 

आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है

Kangna Ranaut VS Udhhav Thackeray

Kangna Ranaut VS Udhhav Thackeray

Keywords:
Kangna Ranaut VS Udhhav Thackeray, aaj mera ghr tuta hai kal tera ghmand tute ga, rj raunac, Know All About Kangana Ranaut Flight Chaos, Kangana Ranaut, BMC and Rhea Controversy, Ramdas Athawale Slams Shiv Sena Over Kangana Ranaut Row & Attack On Ex-Navy Officer Madan Sharma, Kangana Vs Sena: Shiv Sena Launches Scathing Attack On Kangana Ranaut, BJP Through 'Saamana', Kangana Ranaut: इंटरव्यू में खुद को 'देहाती-गंवार' क्यों बोलीं कंगना?, NCW is planing to take strict action on Sanjay Raut | Kangana Ranaut, Maharashtra: अफसर से मारपीट पर बोलीं Kangana Ranaut - Maharashtra में सरकार का आतंक, If Kangana Becomes The P.M. Of Bollywood, कौन होंगे उसके Ministers?, WATCH LATER ADD TO QUEUE Kangana Ranaut : Shiv Sena members beat up Rtd Navy officer, kangana ranaut house broken, why kangana ranaut house broken?, kangana ranaut tweet latest, kangana ranaut twitter,kangana ranaut news,kangana ranaut biography,kangana ranaut and hrithik roshan,kangana ranaut current news,कंगना रनौत एजुकेशन,kangana ranaut filmography, kangana ranaut about sushant,kangana ranaut about sushant singh rajput,kangana ranaut about mahesh bhatt,kangana ranaut about salman khan,kangana ranaut issue,kangana ranaut article,kangana ranaut actress wikipedia,kangana ranaut highest paid actress,kangana ranaut against bollywood,kangana ranaut against reservation,hindi hollywood movies


Post a Comment

और नया पुराने