खुदाई में मिली महादेव कि दो हजार साल पुरानी एक अदभुत शिवलिंग इस रहस्यमय शिवलिंग से तुलसी के पौधे की खुशबू आती हैं।
दरअसल छत्तीसगढ में खुदाई के दौरान दो हजार साल पुराना एक भगवान शिव का रहस्यमय शिवलिंग मिला है, जिससे तुलसी के पौधों की खुशबू आती है। जो दो हजार साल पुराना है। कहाँ जा रहा है कि यह शिवलिंग उसी पत्थर का है जिस पत्थर का शिवलिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित है । इसकी लंबाई लगभग चार फीट और गोलाई तीन फीट है। यहाँ पर कई सालों से खुदाई का काम चल रहा हैं। और यहाँ पर से कई मूर्तियां, सिक्के और तांबे के बर्तन भी निकल चुके हैं और अब यहाँ से निकला है रहस्यमय शिवलिंग और यह कोई आम शिवलिंग नहीं है इस शिवलिंग में से तुलसी के पौधे की खुशबू आ रही है । इस खुशबू के कारण ही इस शिवलिंग का नाम गंधेश्वर शिवलिंग रखा गया है । दोस्तों महादेव के इस अद्भुत चमत्कार के लिए कमेंट में हर हर महादेव आवश्य लिखें और हमारे चैनल sanatan धर्म vibrations को subscribe करें जय भोलेनाथ
एक टिप्पणी भेजें