Best Hindi Blogs in India - भारत के top ब्लॉग्स और ब्लॉगर के नाम

India के top Hindi blogs Sites कोन से हैं? ये सवाल सभी लोगों के मन में होगा जिन्हें Publishing content to a blog में रुचि है. सब ये जरूर सोचते होंगे की World में तो लाखों Well known Hindi Blog हैं, अब सवाल ये उठता है की कौन सा Blog Best और सही जानकारी देता है.
अगर आप कोई भी जानकारी हिन्दी मे search करते है और हिन्दी मे पढ़ना पसंद करते है तो आपको best hindi blogs कौन सी है और india मे most popular blogger कौन है इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए बहुत से लोगों को English में जानकारी होते हुए भी वो हिंदी में blog पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन इसके लिए हमारे पास कुछ acclaimed Hindi web diaries list होने चाहिए। अब हम कैसे पता करे की हिन्दी मे ब्लॉग पढ़ने के लिए best और popular blog कौन से है मुझसे कई लोगों ने पूछा और मेरी राय लेनी चाही की कौन सा ब्लॉग बेस्ट है और अच्छी और सही जानकारी देती है तो मैंने सोचा की मै ब्लॉगिंग मे काफी समय से हु और मुझे ब्लॉग देख के समझ आ जाता है की कौन सी ब्लॉग सही है और अच्छी जानकारी दे रही है, तो क्यू न मै ब्लॉग के लिस्ट निकालू और आप लोगों तक शेयर करू

तो मै कुछ बेस्ट ब्लॉग के लिस्ट लाया हु और साथ ही उस ब्लॉग के owner और blogs के alexa rank को भी बताया है ।
1. Slumink.Tech ( हिन्दी मे जानकारी )
slumink.tech के owner Deepesh Yadav है, इन्होंने अपना ब्लॉग 2015 मे चालू किया slumink को चालू करने से पहले ये Movie Downloading Site चलाते थे जिसका नाम DpMovies था लेकिन ये इल्लीगल होने की वजह से इन्होंने इसे बंद कर दिया । इन्हे movie ज्यादा पसंद है जिसकी वजह से हमे इनके blog मे New Release Movie के Review भी देखने को मिलती है , Slumink.tech मे आपको technology , इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए और देस दुनिया के न्यूज की भी जानकारी इलती है, मेरे हिसाब से ये all in one पैकेज है आपको एक बार जरूर ये साइट visit करना चाहिए
2. Gyanipandit.com  ( ज्ञानी पंडित )

 Gyanipandit.com के संस्थापक Mayur K हैं, इन्होंने अपना blog September 2014 मैं शुरू किया था। इनके blog पर आपको inspirational article cites एवं life story की जानकारी हिंदी भाषा में सरल रूप से मिलेगी।

3. HindiMeHelp.com (हिंदी में हेल्प )

Hindimehelp.com एक famous हिंदी ब्लॉग है इसके owner Rohit Mewada है इन्होने अपना ब्लॉग 2014 में सुरु किया था 

इस ब्लॉग में आपको technology , how to blogging, internet और online earn money के बारे में जानकारी दी जाती है

4. MyBigGuide (Never Stop Learning)

MyBigGuide इसके owner Abhimanyu Bharadawaj है इस ब्लॉग में technology के बारे में जानकारी दी जाती है , इस ब्लॉग में आपको computer की अच्छी जानकारी दी जाती है इसमें Learnig Computer series है जिससे आप कोपुटर के बारे में पढ़ सकते है स्टूडेंट के लिए ये काफी फायदे मंद ब्लॉग है 

5. Computer Hindi Notes (Learn Computer In Hindi)

computerhindinotes.com ये ब्लॉग Computer Skills देता है यहाँ पे computer के courses DCA, PGDCA आदि की जानकारी दी जाती है और पूरा कोर्सेज कराया जाता है यहाँ पे इसके नोट्स भी दी जाती है तो जो computer सीखना चाहते है ये ब्लॉग जरुर देखे 

 आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है

अपने blog या website को इस list में add करना चाहते है तो comment में अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में बताए 

top hindi blogs in india
Best Hindi Blogs
Keyword :  top hindi blogs in india, popular blogger list , Best Hindi Tech Blog, हिंदी ब्लॉग राइटिंग, हिंदी ब्लॉग जगत, हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें, अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें, New Hindi Blog, how to create blogs, popular blogger name and worth income

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने