नमस्ते जी slumink में आपका स्वागत है
आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है
इस फिल्म की कहानी आधारित है फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना (flight lieutenant gunjan saxena) के जीवन पर जो की इंडियन एयरफोर्स (indian air force) की महिला अफसर थी और फॉर्म हेलीकॉप्टर पायलट (form helicopter pilot) थी जो पहली महिला थी जिन्हें सौर्यचक्र से सम्मानित किया गया था और एकमात्र महिला जो कारगिल युद्ध का हिस्सा भी रही थी पर इनकी स्टोरी (Story) बताते बताते करण जौहर के लिए एक और बवाल हो गया
Gunjan Saxena Movie se Indian Air Force Naraj
एक रिपोर्ट के मुताबित इंडियन एयरफोर्स ने सेंसर बोर्ड (censor board) को चिट्ठी लिख के कहा है की एयर फ़ोर्स को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है मतलब जनता तो नाराज पहले से थी अब एयर फ़ोर्स (Air Force) वाले भी कॉफी (coffee) वाले भईया से नाराज हो गए (कॉफी वाले भईया: अरे वह coffee with karan) जब आदमी का टाइम खराब होता है तो ऊंट पर बैठे रहो तब भी कुत्ता काट कर चला जाता है थोडा पूजा पाठ कराना चाहिए करन अंकल को ताकि सब कुछ कॉफ़ी (coffee) हो जाए मेरा मतलब है ठीक हो जाए
खैर कहानी गुंजन की है जो पायलेट बनना चाहती हैं लेकिन बचपन में भाई ताना मारता है की लड़कियां बन नहीं सकती मगर पापा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उनके सपोर्ट (Support) में आते हैं और अक्सर पापा लोग ऐसा ही करते हैं बेटी लोग पापा लोग की फेवरेट होती है और हम जैसे बेटे सिर्फ बाहर दही और धनिया लाने के लिए पैदा हुए बोहोत नाइंसाफी है
खैर गुंजन अपने सपने को पूरा करने की बोहोत कोसिस करती है लेकिन रिजेक्ट (Reject) हो जाती है पर पापा पंकज त्रिपाठी उनको मोटिवेट (motivate) करते है और इस पिक्चर (Picture) का सबसे शानदार डायलॉग (dialogue) मारते हैं कि "जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती" फिल्म में रेखा जी का भी रोल है लेकिन मैगजीन (magazine) के कवर (cover) पे, पर हेटर्स (Haters) ये बोलेंगे की फिल्म में उस कवर पिक ने जानवी से अच्छा रोल किया है हाँ न?
और मूवी का टर्निंग पॉइंट (Turning Point) वही से आता है रेखा जी के वजह से वो पायलट बनती हैं कैसे? पिक्चर देखेंगे तो आपको पता चलेगा फिल्म में कसाटा आइसक्रीम (cassata ice cream) का भी रोल है अब हेटर्स (Haters) बोलेंगे की आइस क्रीम (cassata ice cream) ने भी जानवी से अच्छा एक्टिंग किया है पर ऐसी कोई बात नही है दोस्तों वैसे हेटर्स सही है
चलो आगे बढ़ते हैं इस फिल्म में बार-बार लड़की होने का एहसास कराया जाता है गुंजन को और यह कहा जाता है कि लड़की हो! कर नहीं पाओगी इस टाइप, पर फिर भी अगर कुछ लोग ये सोचते हैं कि औरत यह कर सकती है यह नहीं कर सकती तो मैं उसे बता दूं औरत जब आदमी को पैदा कर सकती है तो वह कुछ भी कर सकती है क्या समझे? आगे बढ़ती है गुंजन कैसे आगे बढती है और कारगिल युद्ध में कैसे देश की रक्षा करती है यह सब जानने के लिए इस फिल्म को आप जरूर देखें
इस फिल्म की प्लस पॉइंट (Plus Point) क्या है? एयर फ़ोर्स की ताकत, लडकी के सपनों की उडान, एक पिता का अपने बेटी के सपनो पर विश्वास मतलब पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग (Acting)
माईनस पॉइंट (Mainus Point) क्या है? बार-बार फिल्म यह दिखाना की लड़कियां इतना मजबूत काम नहीं कर सकती क्योंकि वह कमजोर होती हैं भाई सहाब आपका लॉजिक उतना ही कमजोर है जितना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग, जितना अर्जुन कपूर की एक्टिंग और जितने नेपोटिज्म का फ्यूचर, और बात करे जानवी जी के एक्टिंग की तो अगर आप नेपोटिस्म के खिलाफ जंग लद रहे सोशल मीडिया के सिपाही है तो आपको जानवी जी की एक्टिंग वैसी ही लगेगी जैसा आपको SADAK 2 का ट्रेलर लगा था और आप भर-भर के dislike और गलियां देंगे
पर भूल जाओ की ये करन जोहर की फिल्म है, भूल जाओ की जानवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर है
(sorry भूल जाओ भूल जाओ बोल के मै ही याद दिला रहा हूँ)
आप यह जानकारी पढ़ रहे है www.slumink.tech पर निचे share बटन पर क्लिक कर के और लोगो तक पोहोचा सकते है , आप whatsapp पर भी share कर सकते है
![]() |
gunjan saxena the kargil girl (2020) |
एक टिप्पणी भेजें